November 11, 2024

Gujarat Police Recruitment 2024: कांस्टेबल के 12000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, देखें डिटेल्स

Gujarat Police Recruitment 2024: गुजरात पुलिस बोर्ड ने कॉन्स्टेबल, सब-इंस्पेक्टर और जेल सिपाही के 12472 रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप भी इन पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।

आवश्यक योग्यता

इस भर्ती में कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा सब इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

आयु सीमा

कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं एसआई पदों के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष तय की गयी है। अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 33 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

Gujarat Police Recruitment 2024: किस पद के लिए कितनी है भर्तियां

  • अनआर्म्ड पुलिस उप-निरीक्षक (पुरुष) – 316 पद
  • अनआर्म्ड पुलिसउप-निरीक्षक (महिला) – 156 पद
  • अनआर्म्ड पुलिस कांस्टेबल (पुरुष) – 4422 पद
  • अनआर्म्ड पुलिस कांस्टेबल (महिला) – 2178 पद
  • आर्म्ड पुलिस कांस्टेबल (पुरुष) – 2212 पद
  • आर्म्ड पुलिस कांस्टेबल (महिला) – 1090 पद
  • आर्म्ड पुलिस कांस्टेबल (एसआरपीएफ, पुरुष) – 1000 पद
  • जेल सिपाही (पुरुष) – 1013 पद
  • जेल सिपाही (महिला) – 85 पद

कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
  • अब लॉग इन आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
  • इसके बाद फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस का भुकतान करें।
  • अंत में अपने आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट कर के रख लें।