साल 2024 का फर्स्ट हाफ खत्म हो चुका है और इस दौरान कई फिल्में रिलीज हुई. इनमें से कई हिट रही तो कई बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई. हालांकि इस साल जिस फिल्म ने सबसे ज्यादा सक्सेस एंजॉय की वो प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ रही. इस फिल्म का रिलीज से पहले ही जबरदस्त माहौल बन चुका था और सिनेमाघरों मे दस्तक देने के बाद तो इसने रिकॉर्ड ही तोड़ दिया. फिल्म को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है लेकिन ये बॉक्स ऑफिस से हटने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म अब भी अच्छी-खासी कमाई कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के 36वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के 36वें दिन कितनी की कमाई?
‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. तब से ये फिल्म दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 95.3 करोड़ के कलेक्शन के साथ रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग की थी और फिर एक महीने के दौरान ‘कल्कि 2898 एडी’ ने ना केवल तमाम रिकॉर्ड अपने नाम किए बल्कि अपने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई भी कर ली. फिल्म का क्रेज एक महीने बाद भी कम नहीं हो रहा है और इस साइंस फिक्शन को देखने के लिए सिनेमाघरों में खूब भीड़ पहुंच रही है जिसके चलते ‘कल्कि 2898 एडी’ पांचवें हफ्ते में भी खूब कमाई कर रही है. हालांकि अब इसका कलेक्शन करोड़ों से लाखों में जरूर सिमट गया है.
‘कल्कि 2898 एडी’ की कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले हफ्ते में 414.85 करोड़, दूसरे हफ्ते में 128.5 करोड़, तीसरे हफ्ते में 56.1 करोड़ और चौथे हफ्ते में 24.4 करोड़ की कमाई की थी. वहीं रिलीज के पांचवें हफ्ते के पांचवे शुक्रवार 1.25 करोड़, पांचवें शनिवार 2.9 करोड़, पांचवें संडे 4 करोड़, पांचवें मंडे 1.05 करोड़, पांचवें मंगलवार 95 लाख और पांचवें बुधवार भी 95 लाख का कलेक्शन किया वहीं अब फिल्म की रिलीज के 36वें जिन यानी गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.इसी के साथ ‘कल्कि 2898 एडी’ का 36 दिनों का कुल कारोबार 635.90 करोड़ रुपये हो गया है.
More Stories
नेशनल फिल्म अवार्ड : ‘कांतारा’ ने मारी बाजी;’गुलमोहर’ बनी बेस्ट हिंदी फिल्म
शाहरुख की ब्लॉकबस्टर फिल्म पर भारी पड़ी ‘स्त्री 2’
रिलीज हुआ ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर