September 11, 2024

IIT में नौकरी पाने का शानदार अवसर, नहीं देनी होगी कोई लिखित परीक्षा

अगर आपका भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) से पढ़ाई करने का सपना पूरा नहीं हो सका है, तो अब नौकरी (Sarkari Naukri) करके यहां रहने के इस सपने को पूरा कर सकते हैं. इसके लिए आईआईटी गुवाहाटी ने साइकेट्री और पैथोलॉजी के क्षेत्र में मेडिकल कंसल्टेंट के पदों पर भर्तियां निकाली है. जिन उम्मीदवारों के पास इन पदों से संबंधित से योग्यता है, वे आईआईटी गुवाहाटी की आधिकारिक वेबसाइट iitg.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

आईआईटी गुवाहाटी के इस भर्ती के माध्यम से मेडिकल कंसल्टेंट के पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी करने की इच्छा रखते हैं, तो 9 अगस्त तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. जो भी इन पदों पर आवेदन करने का मन बना रहे हैं, वे सबसे पहले दिए गए तमाम खास बातों को ध्यान से पढ़ें.

आईआईटी गुवाहाटी में नौकरी पाने की योग्यता
आईआईटी गुवाहाटी के इस भर्ती के माध्यम से जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाह रहे हैं, उनके पास साइकेट्री और पैथोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री या डिप्लोमा के साथ एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार संबंधित आयुसीमा भी होनी चाहिए.

आईआईटी गुवाहाटी में ऐसे होगा चयन
उम्मीदवार जो भी आईआईटी गुवाहाटी भर्ती 2024 के लिए अप्लाई करने की सोच रहे हैं, उनका चयन समिति द्वारा आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर होगा.

यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
IIT Guwahati Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
IIT Guwahati Recruitment 2024 Notification

आईआईटी गुवाहाटी भर्ती 2024 के लिए अन्य जानकारी
आईआईटी गुवाहाटी के इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उन्हें नीचे दिए गए स्थान पर निर्धारित समय पर पहुंचना होगा.
वॉक-इन इंटरैक्शन के लिए तिथि और समय: 09.08.2024, सुबह 10:30 बजे से
रिपोर्टिंग तिथि और समय: 09.08.2024, सुबह 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक
स्थल: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी – 781039, साक्षात्कार कक्ष, प्रशासनिक भवन