जालना, प्रतिनिधि ब्यूरो-मंगलवार सुबह अंबड तालुका के अंतरवाली सराटी में मराठा आरक्षण आंदोलनकारी मनोज जरांगे पाटिल और किसान नेता एवं दैनिक देशोन्नति / राष्ट्रप्रकाश के चीफ एडिटर प्रकाशभाऊ पोहरे ने मुलाकात कर मराठा आरक्षण, ओबीसी बचाव आरक्षण सहित किसानों के बुनियादी मुद्दों पर चर्चा की.
पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार सुबह ग्यारह बजे प्रकाश पोहरे ग्राम अंतरवाली सराटी पहुँचे. मराठा आरक्षण पर चर्चा करते हुए पोहरे ने जरांगे के सामने कृषि और किसानों के विभिन्न मुद्दे उठाए. बलिराजा, जो कभी अच्छी कृषि और छोटी-मोटी नौकरियों में विश्वास करते थे और कृषि व्यवसाय के सहारे अपने परिवार का करियर सम्मानपूर्वक चलाकर प्रगति की ओर अग्रसर थे, लेकिन अब कृषि व्यवसाय में घाटा होने के कारण वे भारी आर्थिक संकट में हैं और इस कारण किसानों की आत्महत्याएं बढ़ी हैं. चर्चा के दौरान पोहरे ने विचार व्यक्त किया कि विभिन्न प्रकार के सरकारी हस्तक्षेप जैसे खुला आयात, बंद निर्यात, स्टॉकिंग, आवश्यक वस्तु अधिनियम के कारण कृषि वस्तुओं को उचित मूल्य नहीं मिल पा रहे हैं, इसलिए सरकारी स्तर पर आवश्यक उपायों का पालन करना आवश्यक है .
इस चर्चा के बाद हम आने वाले समय में विदर्भ का दौरा करेंगे और कुछ जगहों पर बैठकें करेंगे, ऐसा जरांगे ने उपस्थित पत्रकारों से बात करते हुए कहा.
More Stories
प्रख्यात संस्था ‘इलना’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए प्रकाश पोहरे
आरक्षण छीनने की भाजपाई जिद ने सैकड़ों निर्दोष अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकार में धकेल दिया : राहुल गांधी
बंगाल की घटना के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन जारी