September 11, 2024

गाजा में इजरायल की बड़ी एयर स्ट्राइक, स्कूल पर किए गए हमले में 100 फिलिस्तीनियों की मौत

इजरायल ने विस्थापित लोगों को आश्रय देने वाले गाजा के एक स्कूल पर हमला किया जिसमें 100 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए और दर्जनों घायल हो गए. आधिकारिक फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी ने शनिवार को यह दावा किया. वहीं इजरायली सेना ने दावा किया कि उसने हमास कमांड सेंटर को निशाना बनाया है.

रॉयटर्स के मुताबिक हमास द्वारा संचालित गाजा सरकार के मीडिया कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘इजरायली हमलों ने फज्र (सुबह) की नमाज अदा करते समय विस्थापित लोगों को निशाना बनाया, जिसके कारण हताहतों की संख्या में बहुत बढ़ गई.’

इजराइली सेना का दावा है कि अल-तबीन स्कूल का इस्तेमाल हमास ऑफिस के रूप में किया जा रहा था। उसमें हमास के कई आतंकी मौजूद थे। हमला आम नागरिकों पर नहीं किया गया है।

इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा कि हमले से पहले नागरिकों को कम से कम नुकसान पहुंचे इसके लिए उन्होंने कई कदम उठाए थे। इसके लिए इलाके की हवाई निगरानी की गई थी। साथ ही वहां मौजूद इजराइल के इंटेलिजेंस सोर्स के जरिए भी जानकारी इकट्ठा की गई थी।

हमास ने हमले को भयावह बताया
हमास प्रवक्ता महमूद बासल ने न्यूज एजेंसी AFP को बताया कि हमले में करीब 100 लोग मारे गए हैं। दर्जनों घायल हुए हैं। स्कूल में फिलिस्तीनियों ने पनाह ली थी। यह भयावह हमला है।