September 10, 2024

बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 79000 के ऊपर

घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई है और सेंसेक्स-निफ्टी उछाल के साथ खुले है. बाजार की ओपनिंग के समय अडानी स्टॉक्स में मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा है. अडानी एंटरप्राइजेज में गिरावट है तो अंबुजा सीमेंट्स में तेजी है जबकि अडानी पोर्ट्स में आज गिरावट है. इंडिया VIX आज थोड़ा अलग प्रदर्शन कर रहा है और खुलते समय 10 फीसदी की गिरावट पर था लेकिन तुरंत ही हरे निशान में आ गया था. यानी बाजार की अस्थिरता को दिखाने वाला वॉलिटेलिटी इंडेक्स खुद अस्थिर नजर आ रहा है.

शेयर बाजार की ओपनिंग में आज बीएसई का सेंसेक्स 109.19 अंक या 0.14 फीसदी की उछाल के साथ 79,065 पर  खुला है तो एनएसई का निफ्टी 45.40 अंक या 0.19 फीसदी की मजबूती के साथ 24,184 पर ओपन हुआ है. बाजार की ओपनिंग के समय सेंसेक्स-निफ्टी हल्की मजबूती दिखाते हुए ऊपरी दायरे में जाने की कोशिश कर रहे हैं.