September 11, 2024

दो दिनों की गिरावट के बाद तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

दो दिनों की गिरावट के बाद भारी उठापटक के बाद भारतीय शेयर बाजार बुधवार को तेजी के साथ बंद हुआ है. आईटी स्टॉक्स में खरीदारी के चलते बाजार में ये तेजी देखने को मिली है. बाकी दूसरे सेक्टर्स के स्टॉक्स ने निवेशकों को मायूस किया है. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भी गिरावट देखी गई. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 150 अंकों के उछाल के साथ 79,106 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी मामूली 4.75 अंकों की तेजी के साथ 24,143 अंकों पर बंद हुआ है.