September 17, 2024

अजित पवार नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव ,पार्टी पर छोड़ा फैसला

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से चंद महीने पहले एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा वे अब चुनाव नहीं लड़ेंगे।

महाराष्ट्र में इस साल अक्टूबर तक विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। इस बीच डिप्टी सीएम और एनडीए सरकार में शामिल अजित पवार ने आज बड़ा ऐलान किया है। अजित वार ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर घोषणा करते हुए कहा कि वे इस बार का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वे अब 7-8 चुनाव लड़ चुके हैं। ऐसे में अब उनकी चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं है।

जानकारों की मानें तो अतिज पवार अपनी सीट से बेटे जय पवार को चुनावी मैदान में उतार सकते हैं। हालांकि जब उनसे पत्रकारों ने ये सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि इसको लेकर फैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगा।