नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले एथलीटों से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सभी एथलीट्स के साथ बातचीत की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर आज किया गया है.
विनेश का फाइनल में पहुंचा गौरव की बात – पीएम मोदी
इसके बाद पीएम मोदी ने कहा, ‘ये विश्व भारत के खिलाड़ियों की तारीफ कर रहा है. उनके हौसले और उनके डिसिप्लिन की खूब तारीफ हो रही है. आप सभी पूरी टीम बधाई के पात्र हैं. आप सब ने भारत के तिरंगे की शान बढ़ाई हैं. आपका स्वागत करने का मौका मिला मैं इसे अपना गौरव मानता हूं. हमारे खिलाड़ी उम्र में बहुत छोटे हैं और आपको अभी अनुभव मिला है.
पेरिस ओलंपिक भारत के लिए कई मायनों में ऐतिहासिक रहा है. जो आपने इस ओलंपिक में रिकॉर्ड्स बनाए वो देश के युवाओं को प्रेरित करेंगे. इस दौरान मनु की तारीफ करते हुए पीएम ने कहा मनु पहली ऐसी बेटी है जिसने एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीते. नीरज वो एथलीट है जिसने एक ही इवेंट में गोल्ड और सिल्वर जीते हैं. अमन ने सबसे सिर्फ 21 साल में मेडल जीत बड़ा कारनाम कर दिया है. विनेश पहली ऐसी भारतीय बनी जो कुश्ती के फाइनल में पहुंची ये हमारे लिए गर्म का विषय हैं. इसके बाद पीएम में सभी खिलाड़ीयों का उत्सावर्धन किया.
More Stories
वतन वापसी पर फूट- फूट कर रो पड़ीं विनेश फोगाट
विनेश फोगाट की अपील खारिज,नहीं मिलेगा मेडल
16 अगस्त को आएगा विनेश के ‘सिल्वर मेडल’ पर फैसला