September 11, 2024

सेंसेक्स 1200 अंकों की उछाल के साथ फिर 80,000 के पार

भारतीय शेयर बाजार में जोरदारी खऱीदारी के चलते बीएसई सेंसेक्स 1200 अंकों के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. आज के सेशन में सेंसेक्स फिर से 80,000 के आंकड़े को पार करते हुए 80316 अंकों तक जा पहुंचा है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की निफ्टी में 350 अंकों की उछाल देखी जा रही है और निफ्टी 24,495 अंकों पर जा पहुंचा है. बाजार में इस तेजी में बड़ा योगगान आईटी शेयरों का है जिसमें भारी तेजी है. निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1037 अंकों के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. स्टॉक्स में Mphasis 6.77 फीसदी और एल एंड टी टेक्नोलॉजी 5.78 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. विप्रो और कोफोर्ज में भी शानदार तेजी है और दोनों स्टॉक 3 फीसदी से ज्यादा के उछाल के साथ ट्रेड कर रहे.