अमरावती. राजापेठ थाना क्षेत्र में आने वाले राजहिल नगर में लक्ष्मीस्वरूप रेसिडेंसी में चल रहे हुक्का पार्लर पर छापामार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 1.16 लाख का माल जब्त किया। पुलिस ने आरोपी तुषार नानवानी (21, मनकर्णा नगर) व शाहरुख पठान (25, पठान चौक) को हिरासत में लिया है।
2 आरोपी अरेस्ट
राजापेठ पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली थी कि राजहिल नगर स्थित लक्ष्मीस्वरूप रेसिडेंसी की इमारत में अवैध तरीके से हुक्का पार्लर शुरु है। पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। यहां पर 15 बाय 40 के हॉल में हुक्का पार्लर की विविध सामग्री देखी गई। पुलिस ने कांच के कुल 13 पॉट जब्त किए। इसके साथ ही अलग-अलग रंग के पाइप 13 नग, अफजल कंपनी का हुक्का फ्लेवर के 21 पैकेट, मेहफल कंपनी के हुक्का फ्लेवर 5 पैकेट, अलअयान कंपनी के हुक्का फ्लेवर 4 पैकेट, सोफा से कुल 7 नग, टेबल, एक डीप फ्रीजर, एलईडी टीवी सहित कुल 1 लाख 16 हजार 20 रुपए का माल जब्त किया है।
पुलिस ने यहां से आरोपी तुषार नानवानी व शाहरुख पठान को गिरफ्तार किया। मामले अन्य फरार आरोपियों की तलाश राजापेठ पुलिस कर रही है। फरार आरोपियों की तलाश के लिए अपराध शाखा की दो टीम तैयार कर तलाश की जा रही है।
source -Navbharat
More Stories
नागपुर मेट्रो में नौकरी का झांसा देकर 8.30 लाख वसूले, फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया
आज़ादी के जश्न में बेकाबू हुए नागपुर के युवा ,ट्रैफिक पुलिस ने काटा 25.53 लाख रुपये का चालान
स्वतंत्रता दिवस पर जल, नभ और थल में लहरा रहा तिरंगा