September 11, 2024

MVA में CM फेस को लेकर फंसा पेंच !

महाराष्ट्र में अब विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. और इसी के साथ महाराष्ट्र में चुनाव से पहले पार्टियों में खींचतान भी दिख रही है. दरअसल महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी में कौन मुख्यमंत्री का चेहरा होगा इस पर शायद एक राय नहीं बन पा रही है. शायद इसलिए बयानबाजियां भी तेज हो रही है.

महाराष्ट्र चुनाव को लेकर महाविकास अघाड़ी (MVA) में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. एमवीए में अभी तक सीएम फेस तय नहीं हुआ है. शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे के समर्थन के ऐलान के बाद भी शरद पवार गुट की एनसीपी और कांग्रेस ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. उद्धव के 3 दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद कयास लगाया जा रहा था की विपक्ष उन्हें सीएम चेहरा घोषित करेगा, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है.

वहीँ दूसरी ओर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे को सीएम फेस के सवाल पर बीजेपी और शिवसेना लगातार हमलावर है. सत्ताधारी दल के नेता कह रहे हैं कि उद्धव ठाकरे को कांग्रेस ने दिल्ली से खाली हाथ लौटा दिया है. ऐसे में अब उद्धव ठाकरे खुद सीएम फेस के मुद्दे को दबाने में जुट गए हैं.

बताया जा रहा है की ‘सीएम’ के सवाल पर सहयोगी दलों की ख़ामोशी के बाद  उद्धव  अब  सीएम पद के चेहरे के मुद्दे को तुल देने के बजाय सीट बंटवारे की बात कर रहे है, लेकिन यह भी इतना आसान नही है. लोकसभा में नंबर एक पार्टी बनी कांग्रेस 150 सीट की मांग गठबंधन में कर रही है. शरद पवार का भी स्ट्राइक रेट उद्धव से ज्यादा है. मतलब उद्धव बड़ी सफाई से जिस बात को लेकर बड़ा दिल दिखा रहे है उसमे उनकी अपनी राजनीतिक मंशा भी छिपी है.