महाराष्ट्र में अब विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. और इसी के साथ महाराष्ट्र में चुनाव से पहले पार्टियों में खींचतान भी दिख रही है. दरअसल महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी में कौन मुख्यमंत्री का चेहरा होगा इस पर शायद एक राय नहीं बन पा रही है. शायद इसलिए बयानबाजियां भी तेज हो रही है.
महाराष्ट्र चुनाव को लेकर महाविकास अघाड़ी (MVA) में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. एमवीए में अभी तक सीएम फेस तय नहीं हुआ है. शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे के समर्थन के ऐलान के बाद भी शरद पवार गुट की एनसीपी और कांग्रेस ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. उद्धव के 3 दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद कयास लगाया जा रहा था की विपक्ष उन्हें सीएम चेहरा घोषित करेगा, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है.
वहीँ दूसरी ओर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे को सीएम फेस के सवाल पर बीजेपी और शिवसेना लगातार हमलावर है. सत्ताधारी दल के नेता कह रहे हैं कि उद्धव ठाकरे को कांग्रेस ने दिल्ली से खाली हाथ लौटा दिया है. ऐसे में अब उद्धव ठाकरे खुद सीएम फेस के मुद्दे को दबाने में जुट गए हैं.
More Stories
प्रख्यात संस्था ‘इलना’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए प्रकाश पोहरे
‘अटल सेतु’ से ‘सुसाइड’ की कोशिश हुई नाकाम ,टैक्सी ड्राइवर और पुलिस ने बचाई महिला की जान
रामगिरी महाराज के विवादित बयान से भड़का मुस्लिम समुदाय, छत्रपति संभाजीनगर में तनाव ,वैजापुर में १९ अगस्त तक कर्फ्यू