September 11, 2024

विधानसभा चुनाव की आड़ में पवार का मोदी पर निशाना ,बोले ‘पीएम’ भरोसे लायक नहीं !!

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किये जाने पर ‘एनसीपी शरद चंद्र पवार’ के मुखिया शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है .पवार ने कहा कि, एक तरफ पीएम एक साथ चुनाव की बात करते हैं, दूसरी तरफ अलग अलग राज्यों के चुनाव करवाते हैं।” इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि, पीएम जो कहतें है वह भरोसे लायक नहीं है। 

शरद पवार ने यह बात नागपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही .पवार एक दिवसीय दौरे पर आज विदर्भ आये हुए हैं .इस दौरान नागपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया .नागपुर एयरपोर्ट से पवार नागपुर के होटल रेडिसन ब्लू पहुंचे जहाँ उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओ से मुलाकात की .इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने हरियाणा और जम्मू कश्मीर के साथ साथ महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव न कराये जाने पर नाराजगी जाहिर की .

दरअसल राज्य में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं जिसको देखते हुए ‘एनसीपी शरद चंद्र पवार’ ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है . इसी के तहत शनिवार को शरद पवार नागपुर और वर्धा दौरे पर पहुंचे। जहां वह दोनों जिलों में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसी के साथ आगामी चुनाव में पार्टी की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

शरद पवार के साथ ही साथ राज्य केपूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने भी पीएम मोदी पर हमला बोला .देशमुख ने कहा कि, “प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त को देश में सभी राज्यों के चुनाव एक साथ कराने की बात कही थी। लेकिन हरियाणा और जम्मू कश्मीर के साथ महाराष्ट्र में चुनाव का ऐलान नहीं किया गया . इसलिए पी एम मोदी जो बातें वह करते हैं उसमें कोई सच्चाई नहीं है।”