October 9, 2024

नागपुर मनपा के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, मिलेगी 30 महीनों का बकाया सैलरी

नागपुर: मनपा आयुक्त डॉ. चौधरी ने शुक्रवार को महंगाई भत्ते के बकाया भुगतान का बहुप्रतीक्षित फैसला लिया जिसकी नागपुर महानगरपालिका के कर्मचारी कई दिनों से मांग कर रहे थे। इस निर्णय के तहत मनपा में कार्यरत सभी नियमित पात्र कर्मचारियों एवं सेवानिवृत्ति वेतन धारकों और कुटुंबनिवृत्ति वेतनधारकों को लाभ मिलेगा। 1 जनवरी 2022 से 30 जून 2024 तक 30 महीने यानी ढाई साल का महंगाई भत्ते का बकाया लंबित है। अक्टूबर 2024 से नवंबर 2024 तक 15 आसान किस्तों में बकाया राशि का भुगतान किया जाएगा।

इस फैसले से मनपा कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो गई है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवा अवधि और सेवानिवृत्ति के बाद की अवधि के लिए महंगाई भत्ते की बकाया राशि क्रमशः विभाग के वेतन क्लर्क और सेवानिवृत्ति शाखा के वेतन क्लर्क के माध्यम से जमा की जानी है। अत: सेवा अवधि एवं सेवानिवृत्ति के बाद की अवधि का लंबित भुगतान 15 समान किस्तों में किया जाएगा।