October 9, 2024

बारिश में धुल गया खेल, बिना कोई गेंद फेंके रद्द हुआ मैच

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन है। भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने पहला मुकाबला 280 रन से जीता था। दूसरे टेस्ट की बात करें तो बांग्लादेश ने पहले दिन 3 विकेट खोकर 35 ओवर में 107 रन बनाए थे।

हालांकि, इसके बाद बारिश ने मैच में खलल डाला, इसके कारण पहले दिन का मैच वहीं रोकना पड़ा। देखा जाए तो आज भी कानपुर में बारिश की संभावनाएं है, ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा की मैच का रूख क्या होगा।