यवतमाल: यवतमाल शहर के दत्त चौक में स्थित होटल रामायण में कांग्रेस तहसील अध्यक्ष और पूर्व सरपंच रमेश भिसनकर पर तीन लोगों ने जानलेवा हमला किया. रमेश भीषणकर की पत्नी दुर्गा भिसनकर ने शिकायत में कहा है कि हमला राजनीतिक पृष्ठभूमि के चलते हुआ है.
विधानसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर हुआ यह राजनीतिक हमला शहर के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गया है. इस घटना से न सिर्फ यवतमाल शहर बल्कि पूरी तहसील में सनसनी फैल गई है.
कांग्रेस तहसील अध्यक्ष रमेश भिसनकर पर गुरुवार दोपहर 1.45 बजे यवतमाल शहर के दत्त चौक पर चार लोगों ने हमला किया. उनके पेट, सीने और कंधों पर चाकू से वार किया गया. मौके पर बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे लेकिन किसी ने आगे बढ़ने का साहस नहीं दिखाया.
इस आपाधापी में भिसनकर ने हमलावर से चाकू छीन लिया जिसके बाद वह पीछे हट गया. इस मौके का फायदा उठाते हुए एक ऑटो ड्राइवर ने हिम्मत करके भिसंकर को ऑटोरिक्शा में बिठाया और अस्पताल ले गया. उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. भिसंकर का तुरंत ऑपरेशन किया गया, जिससे उसकी जान बच गई.
दत्त चौक यवतमाल शहर का सबसे व्यस्त इलाका है. यह गंभीर घटना यहां दिनदहाड़े रामायण होटल के सामने हुई. इससे पहले भी शाम पांच बजे एक गिरोह ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद बाइक से टक्कर मारकर चाकू से हमला किया गया.
More Stories
अमरावती में हुक्का पार्लर पर छापा, 1.16 लाख का माल जब्त
नागपुर मेट्रो में नौकरी का झांसा देकर 8.30 लाख वसूले, फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया
आज़ादी के जश्न में बेकाबू हुए नागपुर के युवा ,ट्रैफिक पुलिस ने काटा 25.53 लाख रुपये का चालान