September 19, 2024

Samsung ने किया Galaxy A55 और Galaxy A35 5G की कीमत का खुलासा

विकास कुमार
सैमसंग ने इस हफ्ते की शुरुआत में गैलेक्सी ए 55 फाइव जी और गैलेक्सी ए 35 फाइव जी लॉन्च किया था। हालांकि, कंपनी ने लॉन्च के दौरान इन स्मार्टफोन्स की आधिकारिक कीमत का खुलासा नहीं किया। अब कंपनी ने स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता का खुलासा किया है। नए गैलेक्सी ए-सीरीज स्मार्टफोन में एक सौ बीस हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली सिक्स प्वाइंट सिक्स इंच एमोलेड डिस्प्ले है और ये 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाले ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट से लैस हैं। गैलेक्सी ए 55 फाइव जी एक्सीनोस 1480 एसओसी पर चलता है जबकि गैलेक्सी ए 35 फाइव जी में एक्सीनोस 1380 चिपसेट है। यहां हम आपको गैलेक्सी ए 55 फाइव जी और गैलेक्सी ए 35 फाइव जी के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

सैमसंग के गैलेक्सी ए 55 फाइव जी के 8 जीबी रैम प्लस एक सौ 28 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39 हजार 9 सौ 99 रुपए है। वहीं 8 जीबी रैम प्लस दो सौ 56 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42 हजार रुपए है और 12 जीबी रैम प्लस दो सौ 56 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 45 हजार 9 सौ 99 रुपए है यह ओसम आइस ब्लू और ओसम नेवी शेड्स में आता है। सैमसंग गैलेक्सी ए 35 फाइव जी के 8 जीबी रैम प्लस एक सौ 28 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 30 हजार 9 सौ 99 रुपए है। 8 जीबी प्लस दो सौ 56 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33 हजार 9 सौ 99 रुपए है। यह स्मार्टफोन ओसम लाइलेक, ओसम आइसब्लू और ओसम नेवी कलर्स में पेश किया गया है।

सैमसंग एचडीएफसी, वनकार्ड और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक कार्ड से खरीदारी पर तीन हजार रुपए कैशबैक की पेशकश कर रहा है। इन कार्ड से नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन का भी लाभ उठा सकते हैं। ईएमआई ऑप्शन गैलेक्सी ए 55 फाइव जी के लिए 17 सौ 92 रुपए और गैलेक्सी ए 35 के लिए 17 सौ 32 रुपए से शुरू होते हैं। इनकी बिक्री 18 मार्च से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शुरू होगी। सैमसंग के गैलेक्सी ए 55 फाइव जी और गैलेक्सी ए 35 फाइव जी में सिक्स प्वाइंट सिक्स इंच की फुल-एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इनमें दो सौ 56 जीबी तक स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ये दो नों स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड वन यूआई सिक्स प्वाइंट वन पर चलते हैं। ये 4 जनरेशन के एंड्रॉइड ओएस अपग्रेड और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलने की पुष्टि की गई है।