September 21, 2024

दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर हमला

बीरेंद्र कुमार झा

कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर एक शख्स ने हमला कर दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार शुक्रवार को जब अपना चुनाव प्रचार कर रहे थे ,तभी उनको माला पहनाने के बहाने एक शख्स उनके करीब पहुंचा और उनपर थप्पड़ चला दिया।

घटना की सूचना मिलने के बाद अनुसंधान में जुटी पुलिस

पुलिस के अनुसार शुक्रवार की शाम 6:53 बजे इसे सूचना मिली कि पुस्ता, स्वामी सुभ्रमण्यम भवन स्थित आप दफ्तर के पास कन्हैया कुमार एक मीटिंग है।इस मीटिंग की आयोजिका छाया शर्मा थी।मीटिंग की समाप्ति के बाद वे बाद जब वे कन्हैया कुमार को छोड़ने आईं , इसी दौरान कुछ लोग वहां आए और कन्हैया कुमार को माला पहनाने के क्रम में उनपर इंक फेंका और हमले की कोशिश की।जब छाया ने बीच बचाव की कोशिश की तो उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया गया और धमकी दी गई।

हमला के पीछे मनोज तिवारी के आदमी का हाथ होने का आरोप

कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर हुए हमला मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और जांच में जुट गई।इस मामले में पुलिस द्वारा अनुसंधान कार्य जारी है। इधर, कन्हैया कुमार के लोगों का कहना है कि इस हमले के पीछे बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी का हाथ है और हमलावर मनोज तिवारी का करीबी है।गौरतलब है कि मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से कन्हैया कुमार के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।मनोज तिवारी 2019 के चुनाव में इस क्षेत्र से सांसद चुने गए थे।