September 17, 2024

बांग्लादेश में नहीं थम रही हिंसा ,अवामी लीग के 20 नेताओं के शव मिले

हिंसा की आग में झुलस रहे बांग्लादेश में बीते कई दिनों से लगातार चिंताजनक खबरें सामने आ रही हैं. छात्रों के विरोध से निकली चिंगारी से देश जल रहा है. इस बीच व्यापक पैमाने पर हिंसा अभी भी जारी है. इस बीच शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के 20 नेताओं के शव बरामद किए गए हैं. 

बांग्लादेश के सतखिरा में हुई हिंसा में 10 लोगों की मौत हुई है. कुमिला में 11 लोग मारे गए हैं जबकि बांग्लादेश के पूर्व काउंसिलर मोहम्मद शाह आलम के तीन मंजिला घर को दंगाइयों ने आग के हवाले कर दिया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई.

 बांग्लादेश के 27 जिलों में हिंदुओं पर हमले
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से बड़े पैमाने पर हिंसा जारी है. इस बीच देश के 27 जिलों में हिंदुओं पर हमले की खबरें हैं. कहा जा रहा है कि बड़े पैमाने मंदिरों को भी निशाना बनाया जा रहा है.