September 17, 2024

CAT 2023 का परिणाम जारी, ऐसे चेक करें कैट परीक्षा का रिजल्ट

नई दिल्ली: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM लखनऊ ) ने कॉमन एडमिशन टेस्ट, 2023 (CAT 2023) का परिणाम घोषित कर दिया है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं. परीक्षा 26 नवंबर, 2023 को देशभर के 167 शहरों के 375 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस साल कुल 2.88 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी. 1,200 से अधिक बी-स्कूलों और 21 आईआईएम द्वारा प्रस्तावित पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम) और मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) कार्यक्रमों में प्रवेश कैट 2023 स्कोर द्वारा निर्धारित किया जाएगा.

ऐसे चेक करें कैट परीक्षा का रिजल्ट

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं
  • होमपेज पर CAT 2023 रिजल्ट लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज दिखेगा
  • लॉगिन क्रेडेंशियल इनपुट करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • विवरण दर्ज करने के बाद परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
  • परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं

कैट 2023 स्कोर को स्वीकार करने वाले कॉलेज 

  • आईआईएम अहमदाबाद
  • आईआईएम अमृतसर
  • आईआईएम बैंगलोर
  • आईआईएम बोधगया
  • आईआईएम कलकत्ता
  • आईआईएम इंदौर
  • आईआईएम जम्मू
  • आईआईएम काशीपुर
  • आईआईएम कोझिकोड
  • आईआईएम लखनऊ
  • आईआईएम मुंबई
  • आईआईएम नागपुर
  • आईआईएम रायपुर
  • आईआईएम रांची
  • आईआईएम रोहतक
  • आईआईएम संबलपुर
  • आईआईएम शिलाॅग
  • आईआईएम सिरमौर
  • आईआईएम तिरुचिरापल्ली
  • आईआईएम उदयपुर