September 8, 2024

IND vs ENG 5th Test Match: भारत ने एक पारी और 64 रन से जीता धर्मशाला टेस्ट, सीरीज 4-1 से की अपने नाम

न्यूज डेस्क
भारत ने इग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 4—1 से अपने नाम कर दी है। धर्मशाला में खेले गये सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने मैच के तीसरे दिन ही इंग्लैंड को पारी और 64 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में आर अश्विन और कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 477 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर 259 रनों की मजबूत बढ़त बनाई। वहीं इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 259 रन भी नहीं बना सकी और 195 रनों पर ही सिमट गई। टीम के लिए जो रूट ने सबसे बड़ी पारी खेली, उन्होंने 128 गेंदों में 84 रन बनाए। इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो 39 रनों की दूसरी सबसे पारी खेलने में कामयाब हुए। इसके अलावा सभी बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे।

इससे पहले मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 473 रन से आगे खेलना शुरू किया और महज 4 रन जोड़कर 477 रन पर ऑलआउट हो गई। कुलदीप यादव 30 रन बनाकर जेम्स एंडरसन के शिकार हुए जबकि जसप्रीत बुमराह को शोएब बशीर ने आउट किया। एंडरसन इस मैच में 700 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट में आर अश्विन ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए। अश्विन ने कुल 9 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं। वहीं कुलदीप यादव ने भी पहली पारी में पंजा खोला था। इसके अलावा इंग्लैंड के शोएब बशीर ने भी इस मैच में पांच विकेट हासिल किये।

ऐसी रही टीम इंडिया की पहली पारी

भारत ने अपनी पहली पारी में 477 बनाए थे। इसके साथ ही टीम ने 259 रनों की विशाल बढ़त हासिल की। टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 103, शुभमन गिल 110, यशस्वी जायसवाल 57, देवदत्त पडिक्कल 65, सरफराज खान 56, रवींद्र जडेजा 15, ध्रूव जुरेल 15, आर अश्विन 0, कुलदीप 30, जसप्रीत बुमराह 20 और मोहम्मद सिराज बिना खाता खोले नाबाद रहे।