September 17, 2024

लोकसभा चुनाव से पहले तेलंगाना में बीजेपी को झटका,कांग्रेस में शामिल हुए एपीजे रेड्डी

बीरेंद्र कुमार झा

निर्वाचन आयोग आज शनिवार (16 मार्च) को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान करने वाला है।वहीं, नेताओं का राजनीतिक दल बदल का खेल अभी भी बदस्तूर जारी है।किसी को अपनी पार्टी से टिकट नहीं मिलने की नाराजगी,है तो किसी को पार्टी के शीर्ष नेताओं के कुछ निर्णयों से परेशानी है। कुछ को यह लगता है कि वर्तमान पार्टी से ज्यादा सुरक्षित भविष्य उसका किसी दूसरे पार्टी में है।बस कोई न कोई बहाना बनाकर ये पुरानी पार्टी को छोड़कर नई पार्टी में चले आते हैं।अब राजनीति में नैतिकता तो रही नहीं,सब स्वार्थ का खेला होकर रह गया है,नतीजा नेताओं का एक पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में आना – जाना अब आम बात हो गई है।इसी क्रम में लोकसभा चुनाव से पहले तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को झटका देते हुए पूर्व सांसद एपी जितेंद्र रेड्डी ,शुक्रवार (15 मार्च) को बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए।

मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रभारी के समक्ष शामिल हुए कांग्रेस में

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और कांग्रेस प्रभारी दीपादास मुंशी ने पूर्व सांसद एपी जितेंद्र रेड्डी का पार्टी में स्वागत किया।कांग्रेस में शामिल होने के बाद सीएम रेवंत रेड्डी ने जितेंद्र रेड्डी को नई दिल्ली में तेलंगाना सरकार का विशेष प्रतिनिधि और खेल मामलों का सलाहकार नियुक्त किया है।इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई।

जितेंद्र रेड्डी ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखी चिट्ठी

पार्टी से इस्तीफा देते हुए जितेंद्र रेड्डी ने अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखी चिट्ठी में उन्होंने कहा, कि बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व का मैं धन्यवाद करना चाहता हूं। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रभावशाली नेतृत्व में सभी आबादी के बीच जमकर विकास हुए। गृह मंत्री अमित शाह ने वैश्विक चुनौतियों के बीच हमारे देश को सुरक्षित रखा हुआ है और मैं पूरे नेतृत्व का आभार व्यक्त करना चाहता हूं।

उन्होंने आगे कहा कि मुझे नेशनल एक्जिक्यूटिव सदस्य बनाकर पार्टी ने मेरे ऊपर जो विश्वास जताया उसका मैंने पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन किया, फिर वो चाहे 2019 के लोकसभा चुनाव हों या फिर उप चुनाव, जीएमएचसी चुनाव हो या फिर विधानसभा का चुनाव।तेलंगाना में बंदी संजय गारू ने विकास कार्य जारी रखा और बीजेपी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। पार्टी राज्य में ऊभर रही है और लोगों तक विकास का संदेश भी पहुंचा रही है।

जितेंद्र रेड्डी का इस्तीफा देने की वजह

पूर्व सांसद जितेंद्र रेड्डी ने बीजेपी से अपना इस्तीफा देने की वजह के बारे में लिखा कि हालांकि राज्य नेतृत्व में बदलाव के बाद पार्टी ने उतार चढ़ाव भी देखे। खासतौर पर हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान जहां तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों में से बीजेपी को कम से कम 25 सीटें जीतनी चाहिए थीं,वहां पर पार्टी सिर्फ 8 सीटे ही जीत पाई ।यहां तक कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भी हमारी पार्टी ने बाहरी लोगों को तवज्जो दी है ,जिन्होंने हाल ही में हमारी पार्टी को ज्वाइन किया है।मैंने अपनी बात राज्य और केंद्रीय नेतृत्व को कई बार बताई,लेकिन पार्टी ने इसपर ध्यान नहीं दिया। इसलिए, मुझे खेद है कि मैं बीजेपी से इस्तीफा दे रहा हूं। इस चिट्ठी को मेरा इस्तीफा माना जाए। आप सभी लोगों के साथ काम करके अच्छा लगा।