October 17, 2024

चाचा शिवपाल का आशीर्वाद लेकर अखिलेश यादव ने कन्नौज से किया नामांकन

यूपी की राजनीति में आज का दिन गरमाहट से भरा रहा। दरअसल, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज से नामांकन पत्र दाखिल किया, जिसपर सबकी नजर बनी हुई थी।अखिलेश के नामांकन से पहले उन्हें आगामी जीत की शुभकामनाएं चाचा शिवपाल ने दी और कहा कि अखिलेश नामांकन करेंगे, लड़ेंगे और जीतेंगे।आगामी जीत की शुभकामनाएं…विजय भव: सर्वदा।गौरतलब है कि पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी दी थी कि अखिलेश यादव गुरुवार को कन्नौज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज से किया नामांकन

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज लोक सभा सीट से अपना नामांकन का पर्चा भरा है।उनके नामांकन दाखिल करने का वीडियो सामने आया है।इसमें वे समाजवादी लाल टोपी पहने नजर आ रहे हैं।उनके साथ पार्टी नेता रामगोपाल यादव भी मौजूद रहे। इस बीच बीजेपी सांसद और कन्‍नौज सीट से प्रत्‍याशी सुब्रत पाठक ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।

कन्नौज सीट और संजवादी पार्टी से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

* समाजवादी पार्टी ने पहले मैनपुरी से पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव को कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था जिसके बाद पार्टी ने अपना फैसला बदल दिया।

* अखिलेश यादव 2000 में कन्नौज सीट पर हुए उपचुनाव में पहली बार सांसद चुने गये थे। उसके बाद वह 2004 और 2009 में भी इसी सीट से वे सांसद रहे।

* उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद अखिलेश यादव ने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था। इस वजह से 2012 में कन्नौज सीट पर उपचुनाव करवाए गये जिसमें उनकी पत्नी डिंपल निर्विरोध चुनी गयी थीं।

* साल 2014 के आम चुनाव में भी डिंपल ने इसी सीट से जीत दर्ज की थी, हालांकि साल 2019 के चुनाव में वह बीजेपी के सुब्रत पाठक से हार गईं।

अभी करहल से विधायक हैं अखिलेश यादव

समाजवादी आर्टी प्रमुख अखिलेश यादव इस समय करहल विधानसभा सीट से विधायक हैं। फिलहाल वे यूपी विधानसभा में नेता विपक्ष हैं। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में वह करहल सीट से पहली बार विधायक बने थे।

13 मई को है मतदान

आपको बता दें कि कन्नौज में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत आगामी 13 मई को लोग मताधिकार का प्रयोग करेंगे।इस सीट के लिये नामांकन गुरुवार 25 अप्रैल को शुरू हुए।