September 8, 2024

राहुल को पीएम शहजादा कहते हैं, तो प्रियंका गांधी भी उन्हें शहंशाह कह कस रही तंज

शनिवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुजरात के बनासकांठा में एक जनसभा को संबोधित किया और राहुल गांधी को शहजादा कहे जाने पर पीएम मोदी और बीजेपी पर जबरदस्त हमला बोला।उन्होंने कहा कि वे लोग मेरे भाई को शहजादा कहते हैं,लेकिन मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि यह शहजादा 4000 किलोमीटर पैदल चला है।कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक आपकी समस्याओं को सुनने के लिए चला है।वह मेरी बहनों ,भाइयों और किसानों सबसे प्यार से मिला है और उनसे मिलकर उनकी परेशानियों के बारे में पूछा है।

महलों में रहने वाले शहंशाह नरेंद्र मोदी महलों में शाही जीवन जीते हैं

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि राहुल गांधी से उलट दूसरी तरफ आपके शहंशाह नरेंद्र मोदी जी हैं, जो महलों में रहते हैं। आपने टीवी पर उनका चेहरा देखा है?एकदम साफ सुथरा कुर्ता! वह कैसे आपकी मजबूरी और आपकी परेशानी समझ पाएंगे?

संविधान बदलकर लोगों के अधिकार छीनने पर आमदा है शहंशाह

प्रियंका गांधी ने फिर संविधान का मुद्दा उठाते हुए कहा कि संविधान से आपको अधिकार मिलते हैं, सबसे बड़ा अधिकार वोट डालने का है।संविधान में आरक्षण के साथ-साथ नागरिकों को सवाल करने और आंदोलन करने का भी अधिकार दिया है। इसलिए जब बीजेपी के लोग कहते हैं कि संविधान बदल जाएगा तो मतलब साफ है कि यह लोगों से उनका अधिकार छीनना चाहते हैं।

गांवों में जाकर ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्या पर आधारित नीति बनाती है कांग्रेस

प्रियंका गांधी ने कहा कि एक जमाने में प्रधानमंत्री गांव में जाते थे तो लोग उनसे अपना हक मांगते थे। मैं खुद राजीव गांधी जी के साथ जाती थी तो लोग उन्हें अपने काम के लिए डांट देते थे। तब ऐसी राजनीति थी। उस राजनीति का आधार महात्मा गांधी जी ने डाला था।उन्होंने नेताओं को सिखाया की जनता सर्वोपरि है।देश में लोगों से बात करके और उनकी समस्याओं को जानकर नीतियां बनती थी। इसलिए कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जनता की सुविधा वाली नीति बनाई है।

गुजरात की जनता को भूल गए पीएम मोदी

प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी पर गुजरात की जनता को भूलने का आरोप लगाया और कहा कि पीएम मोदी गुजरात की जनता को नहीं पहचानते हैं। अगर वह गुजरात की जनता से कटे नहीं होते तो यहां से चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे हैं। क्योंकि मोदी जी का को आपसे जो फायदा निकालना था, उन्होंने वह फायदा निकाल लिया है।प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी गुजरात की जनता को भूल चुके हैं।

महिलाओं के ऊपर अत्याचार की स्थिति में पीड़िता की जगह आरोपी का देती है साथ बीजेपी

प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगे कहा कि गुजरात में राजपूत महिलाओं का अपमान किया गया। क्या पीएम मोदी ने उसे प्रत्याशी पर एक्शन लिया? आज देश में जहां भी महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है वहां बीजेपी सरकार ने अपराधियों का साथ दिया है उन्नाव के हाथरस के मामले में बीजेपी सरकार मोदी जी ने कोई मदद नहीं की।महिला पहलवान के साथ अत्याचार करने वाले के बेटे को उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने टिकट दे दिया।