September 17, 2024

16 अगस्त को आएगा विनेश के ‘सिल्वर मेडल’ पर फैसला

विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल के लिए अभी और इंतजार करना होगा. उनका फैसला टल गया है. विनेश को पेरिस ओलंपिक्स 2024 के गोल्ड मेडल के मैच से पहले डिसक्वालीफाई कर दिया गया था. भारतीय रेसलर विनेश ने इसको लेकर सीएएस में अपील की थी. उनका फैसला मंगलवार रात 9.30 बजे के करीब आना था. लेकिन अब 16 अगस्त को आएगा.

दरअसल विनेश ने सिल्वर मेडल के लिए कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स  (सीएएस) से अपील की थी. सीएएस ने इस मामले पर 9 को अगस्त को सुनवाई की थी. इस दौरान भारतीय ओलंपिक संघ के सीनियल वकील हरीश साल्वे ने विनेश का पक्ष रखा था. विनेश को ओवरवेट की वजह से डिसक्वालीफाई किया गया था. उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था. अब विनेश जॉइंट सिल्वर मेडल की मांग कर रही हैं.