नागपुर: शहर के अजनी रेलवे स्टेशन के पास बीती रात तीन वाहनों की आपस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एंबुलेंस चालक सहित तीन लोग घायल हुए हैं। इस दुर्घटना के बाद सड़क पर दोनों और गाड़ियों का जाम लग गया. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात राहटे चौक से कांग्रेस नगर की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग की टर्निंग पर यह हादसा हुआ। एंबुलेंस के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से अपना वाहन चला कर ओवरटेक करने का प्रयास किया था और इसी चक्कर में उसने सड़क से चल रहे बाइक चालक को उड़ा दिया। उसी समय दूसरी तरफ से एसटी बस आ रही थी और उसने एंबुलेंस को टक्कर मार दी।
इस हादसे में एंबुलेंस के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और एंबुलेंस का चालक शिव कुमार तथा उसका सहयोगी इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। इस हादसे में दो अन्य लोग और घायल होने की जानकारी है। धंतोली पुलिस ने मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।
More Stories
राजेंद्र नगर उच्चतर विद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर स्वच्छता का संदेश और सफाई मित्रों का सम्मान
प्रख्यात संस्था ‘इलना’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए प्रकाश पोहरे
विधानसभा चुनाव की आड़ में पवार का मोदी पर निशाना ,बोले ‘पीएम’ भरोसे लायक नहीं !!