October 18, 2024

Sensex Closing Bell: फिर नए ऑल टाइम हाई पर बाजार; सेंसेक्स 72,720.96 पर पहुंचा, निफ्टी 21,928.25 के नए शिखर पर

Sensex Closing Bell: शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स बेंचमार्क पहली बार 72,720.96 के स्तर पर पहुंचा। वहीं निफ्टी भी पहली बार 21900 का लेवल पार कर 21,928.25 के स्तर पर पहुंच गया। शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान आईटी और पीएसयू बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी और ये सेक्टर्स टॉप गेनर्स रहे।

भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बंपर खरीदारी दिखी और बाजार नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स बेंचमार्क पहली बार 72,720.96 के स्तर पर पहुंचा। वहीं निफ्टी भी पहली बार 21900 का लेवल पार कर 21,928.25 के स्तर पर पहुंच गया। शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान आईटी और पीएसयू बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी और ये सेक्टर्स टॉप गेनर्स रहे।

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 847.27 अंक या 1.18% की बढ़त के साथ 72,568.45 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी इंडेक्स 247.35 अंकों या 1.14% की बढ़त के साथ 21,894.55 के स्तर पर बंद हुआ। शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 11 पैसे की मजबूती के साथ 82.92 के स्तर पर बंद हुआ।

इंफोसिस और टीसीएस के शेयरों में दिखा मजबूत एक्शन

सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस के शेयरों में दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाजार की उम्मीदों के अनुरूप रहने से करीब 8 प्रतिशत का उछाल आया। देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की शुद्ध आय दिसंबर तिमाही में 8.2 प्रतिशत बढ़कर 11,735 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इसके बाद कंपनी के शेयरों में चार प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

लाभ में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में टेक महिंद्रा, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और भारतीय स्टेट बैंक शामिल हैं। पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट दिखी। बीएसई का सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सूचकांक 4.99 प्रतिशत उछला, जो विभिन्न क्षेत्रों के सूचकांकों में सबसे अधिक है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, “इंफोसिस के इनलाइन नतीजों और टीसीएस के उम्मीद से बेहतर नतीजों से आईटी सेक्टर के शेयरों में एक्शन दिखा। निवेशकों ने बाजार में सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और बेंचमार्क इंडेक्स उछले।” शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 865 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को 63.47 अंक या 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71,721.18 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 28.50 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,647.20 अंक पर बंद हुआ था।