September 19, 2024

India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे दिन भी रहा टीम इंडिया का दबदबा, 255 रन की बनाई मजबूत बढ़त

न्यूज डेस्क
धर्मशाला टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी पकड़ काफी मजबूत कर दी है। कप्तान रोहित शर्मा 103 रन और शुभमन गिल 110 रनों की शतकीय पारी के बाद सरफराज खान तथा देवदत्त पडि़क्कल की अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारत ने पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक आठ विकेट पर 473 का स्कोर बनाते हुए 255 रनों की बढ़त बना ली है। दिन का खेल खत्म होने तक कुलदीप यादव 27 और जसप्रीत बुमराह 19 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर को 4 सफलताएं मिलीं। टॉम हार्टले ने दो विकेट झटके। एक-एक सफलता जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स को भी मिली।

टीम इंडिया के लिए रोहित ने 162 गेंदों में 13 चौके और तीन छक्कों की मदद से 103 रन बनाए। वहीं गिल ने 150 गेंदो में 12 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 110 रन बनाए। रोहित शर्मा 103 रन और शुभमन गिल 110 रन बनाकर आउट हुए। सरफराज खान 56 रन और देवदत्त 65 रन, रवींद्र जाडेजा 15 रन, ध्रुव जुरेल 15 रन रन बनाकर आउट हुये। सरफराज ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया है। आर अश्विन अपने 100वें मैच में खाता भी नहीं खोल सके।

भारत ने पहले दिन के एक विकेट पर 135 रनों से आगे खेलते हुए दूसरे दिन के पहले सत्र में रोहित और शुभमन ने 150 रनों से अधिक की साझेदारी करते हुए 246 रन बनाए। इस सत्र 30 ओवर में भारत ने 129 रन बनाए। रोहित ने 162 गेंदों में 13 चौके और तीन छक्कों की मदद से 103 रन बनाए। वहीं गिल ने 150 गेंदो में 12 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 110 रन बनाए। पांच मैचों की इस सीरीज में भारत 3—1 से अजेय बढ़त बना चुका है।