September 8, 2024

कविता और केजरीवाल का हो सकता है आमना-सामना, शराब नीति केस में ईडी करेगी दोनों से पूछताछ

बीरेंद्र कुमार झा

दिल्ली शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीआरएस नेता के कविता की रविवार को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ हो सकती है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने के कविता को 15 मार्च को गिरफ्तार किया था, जबकि केजरीवाल को शराब नीति केस में गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था। ईडी की टीम अब दोनों लोगों को आमने-सामने बैठाकर इस घोटाले से जुड़े सवाल पूछने वाली है।

के कविता का रिमांड अवधि बढ़ाया गया

दरअसल, कल के कविता की रिमांड खत्म हो गई थी, जिसके बाद ईडी ने बीआरएस नेता को अदालत में पेश किया था। जांच एजेंसी ने कविता की 5 दिनों की रिमांड की मांग की थी।हालांकि, अदालत से ईडी को के कविता की 3 दिन की रिमांड मिल गई।ईडी ने अदालत को बताया कि कविता से अभी पूछताछ जरूरी है।उनका आमना सामना कुछ लोगों से करवाना है।माना जा रहा है कि इस सिलसिला में आज केजरीवाल और के कविता का आमना-सामना करवाया जाएगा।

आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी ईडी

प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि मोबाइल का डेटा डिलीट किया गया है। इसे लेकर जो फोरेंसिक रिपोर्ट आई थी, उस सिलसिले में भी के कविता से पूछताछ करनी है।ईडी के सूत्रों की मानें तो कविता और केजरीवाल से एक ही जैसे सवाल अलग-अलग बैठाकर किए जाएंगे।

दिए गए जवाबों में विरोधाभास मिलने पर दोनों को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी।ईडी की जांच में सामने आया था कि बीआरएस नेता के जरिए आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं तक 100 करोड़ रुपये पहुंचे थे, जिसका इस्तेमाल चुनाव के दौरान हुआ था।

28 मार्च तक ईडी की हिरासत में केजरीवाल

दिल्ली शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन पहले से ही हिरासत में हैं। इस मामले में अब अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। केजरीवाल 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में रहने वाले हैं, जहां उनसे जांच एजेंसी पूछताछ करने वाली है। ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था,हालांकि, उन्हें अदालत से कोई राहत नहीं मिली है और कोर्ट ने उनकी याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है।

के कविता पर क्या है आरोप

बीआरएस नेता के कविता को 15 मार्च को हैदराबाद स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था। ईडी का आरोप है कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता ‘साउथ ग्रुप’ का हिस्सा थीं, जिसने 2021-22 के लिए शराब नीति के तहत शराब कारोबार के लाइसेंस के एवज में दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी।कविता 15 मार्च से ही ईडी की हिरासत में हैं।शनिवार को दिल्ली की एक अदालत ने उनकी हिरासत को 26 मार्च तक बढ़ा दिया है।