September 8, 2024

मतदान के लिए बूथों पर उमड़ी भीड़,पीएम ने लोगों से बढ़कर मतदान की अपील की

आज शुक्रवार को देश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान सुबह से ही प्रारंभ ही गया है।आज देश के 13 राज्यों के 88 लोक सभा सीटों पर लोग अपने जनप्रतिनिधि चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

किन राज्यों की कितनी सीटों पर हो रहा है मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीट पर शुक्रवार को मतदान हो रहा है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दूसरे चरण में 89 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन मध्य प्रदेश के बैतूल सीट पर बहुजन समाज पार्टी के एक प्रत्याशी के निधन के बाद अब वहां तीसरे चरण में मतदान होगा। दूसरे चरण में केरल की वायनाड लोकसभा सीट भी शामिल है जहां से कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार दूसरी बार चुनावी मैदान में है। दूसरे चरण में सोमवार को हो रहे मतदान वाले क्षेत्रों में केरल की सभी 20 सीट के अलावा कर्नाटक की 28 में से 14 सीट, राजस्थान की 13 सीट ,महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की 8- 8 सीट ,मध्य प्रदेश की 6 सीट ,असम और बिहार की 5- 5 सीट, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की 3-3 सीट और मणिपुर त्रिपुरा तथा जम्मू कश्मीर में 1-1 सीट पर मतदान हो रहा है।

दूसरे चरण के मतदान के लिए निर्वाचन आयोग की तैयारी

निर्वाचन आयोग के द्वारा दी गई सूचना के आधार पर दूसरे चरण के हो रहे चुनाव में 1.67 लाख मतदान केदो पर 16 लाख से अधिक मतदान अधिकारियों को तैनात किया गया है।इस चरण के चुनाव में 15.8 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, जिनमें से 8.08 करोड़ पुरुष, 7.5 करोड़ महिलाएं एवं 5929 ट्रांसजेंडर ( उभयलिंगी ) शामिल हैं। गर्मी और लू को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग ने बिहार के चार लोकसभा क्षेत्र में कई मतदान केदो पर मतदान का समय बढ़ा दिया है दूसरे चरण में हो रहे चुनाव में 1202 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है जिनमें से 1098 पुरुष और 1002 महिलाएं हैं ।

पीएम मोदी ने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वितीय चरण में चल रहे मतदान को लेकर जनता से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करने की अपील की है।उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। उन्होंने आगे लिखा कि जितना अधिक मतदान होगा, हमारा लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा।युवाओं और महिलाओं से पीएम मोदी ने खास अपील करते हुए लिखा कि अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं। आपका वोट ही आपकी आवाज है।

आज राजनीति के कई दिग्गजों की किस्तम होगी ईवीएम में बंद

दूसरे चरण के लिए सुबह 7 बजे से लोग 13 राज्यों की 88 सीटों पर अपने जनप्रतिनिधि के चयन के लिए मतदान कर रहे हैं। शुक्रवार को द्वितीय चरण के संपन्न होने वाले मतदान के बाद कई राजनीतिक दिग्गजों का राजनीतिक भाग्य ईवीएम में बंद हो जाएगा। इन उम्मीदवारों में भारतीय जनता पार्टी के प्रहलाद जोशी, ओम बिरला, हेमा मालिनी, अरुण गोविल और नवनीत राणा जैसी शख्सियत शामिल है, जबकि कांग्रेस से ऐसे नेताओं में शशि थरूर और राहुल गांधी शामिल हैं।

प्रथम चरण में मतदान का प्रतिशत कम था

देश में 7 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव में 19 अप्रैल को पहले चरण के तहत हुए वोटिंग में अपेक्षाकृत कम मतदाताओं ने मतदान किया था। 2019 में देश में हुए लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 70% था,जो 2024 के लोकसभा के प्रथम चरण के चुनाव में घटकर 64% हो गया है।ऐसे में अब सबकी नजर दूसरे चरण के मतदान पर टिकी हुई है।भले ही इंडिया गठबंधन खासकर कांग्रेस के राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे तमाम बड़े नेता प्रथम चरण के चुनाव में कम मतदान प्रतिशत को बीजेपी की अगुआई वाली एनडीए के हार के रूप में प्रचारित कर रहे हैं,लेकिन यह खतरे की घंटी बीजेपीनीत एनडीए गठबंधन और कांग्रेसनीत इंडिया गठबंधन दोनों के लिए है।ऐसे में एनडीए और विपक्षी गुट दोनों अब अगले चरण के लिए मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।