October 18, 2024

विश्व शतरंज चैंपियन कास्परोव की राहुल को सलाह, पहले जीते चुनाव,फिर खेले शतरंज

जैसा को तैसा वाली कहावत तो आपने सुनी होगी।कुछ इसी तर्ज पर लंबे समय तक विश्व शतरंज चैंपियन रहे गैरी कास्परोव ने राहुल गांधी के बड़बोलेपन का जबाव दिया है।कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पसंदीदा शतरंज खिलाड़ी गैरी कास्परोव ने खेल के प्रति उनके शौक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शीर्ष खिलाड़ियों को चुनौती देने से पहले रायबरेली में जीत दर्ज करे राहुल गांधी।रूस के 61 साल के इस पूर्व महान शतरंज खिलाड़ी ने 2005 में प्रतिस्पर्धी सतरंज से संन्यास की घोषणा की थी।वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर की पोस्ट का जवाब दे रहे थे।

राजनेताओं में शतरंज के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं राहुल गांधी

कांग्रेस ने हाल ही में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अपने मोबाइल फोन पर शतरंज खेलते हुए राहुल गांधी का एक नया वीडियो पोस्ट किया था।इस वीडियो में राहुल गांधी ने कास्परोव को अपना पसंदीदा शतरंज खिलाड़ी बताया था ।उन्होंने खेल और राजनीति के बीच समानताएं भी बताए। उन्होंने खुद को राजनेताओं में सबसे अच्छा शतरंज खिलाड़ी बताया था।

सन्यास लेकर खुशकिस्मत रहे कास्परोव और विश्वनाथन आनंद की उन्हें राहुल गांधी का सामना नहीं करना पड़ा

राहुल गांधी के एक्स पर किये पोस्ट पर एक के यूजर ने चुटीले अंदाज में लिखा कि बहुत राहत महसूस हो रही है कि कास्परोव और विश्वनाथन आनंद ने खेल को जल्दी अलविदा कह दिया और उन्हें हमारे समय के सबसे बड़ी शतरंज प्रतिभा का सामना नहीं करना पड़ा।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कास्परोव ने कहा कि शीर्ष स्तर को चुनौती देने से पहले आपको रायबरेली से जीत दर्ज करना चाहिए।